पाकिस्तान जाने वाले जत्थे को अटारी स्टेशन पर रोका, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताया विरोध

0
2607

विदेश मंत्रालय ने भारतीय तीर्थयात्रियों को पाक द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। मूल नानक शाही कैलेंडर के अनुसार 16 जून को पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले 130 श्रद्धालुओं के जत्थे को अटारी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। अटारी रेलवे स्टेशन मास्टर को इन श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजने के बारे में कोई भी क्लीयरेंस नहीं मिली। जिस कारण इन श्रद्धालुओं को लेने पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन से अटारी आने वाली स्पेशल गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।