भारत-चीन रिश्तों को मजबूती देने के लिए 100 कार्यक्रमों के आयोजन का फैसला लिया गया: एस जयशंकर

0
1477

चीन की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) ने सोमवार को बीजिंग में चीन के उप राष्ट्रपति वांग किशान(Wang Qishan) से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान कहा कि भारत-चीन संबंधों को उस समय स्थिरता का कारक होना चाहिए जब दुनिया अनिश्चित स्थिति का सामना कर रही हो। रविवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशन से मुलाकात हुई। बाद में उनकी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की मीटिंग हुई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘हमने लोगों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ बनाने के लिए 100 कार्यक्रमों के आयोजन का फैसला किया है। आज शाम हम संयुक्त रूप से ‘फिल्म वीक’ का उद्घाटन करेंगे, अभी हमने 4 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं’।