अगली महामारी COVID से भी अधिक घातक हो सकती है, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन निर्माता ने बताया

0
751

लंदन: कोरोना वायरस का प्रकोप अभी दुनिया से कम नहीं हुआ है की, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के निर्माता की एक बात ने सबको चिंता में डाल दिया है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के रचनाकारों में से एक ने कहा कि भविष्य में आने वाली महामारी COVID-19 से भी अधिक घातक साबित हो सकती है, इसलिए कोरोना वायरस की महामारी ने जो सबक दिया है, उसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। यकीनन covid-19 की महामारी ने लोगों के अपने, सपने और भविष्य की उम्मीदों के साथ-साथ बहुत कुछ छीना है, लेकिन यह भी सच है कि इस महामारी ने पूरी दुनिया को एक बहुत बड़ा सबक दिया है। कोरोना वायरस ने जहां लोगों को स्वास्थ्य और एक-एक साँस की कीमत सिखाई है, वहीं महामारी के दौरान लगाए गए विश्वव्यापी लॉकडाउन ने लोगों को आजादी की एहमियत बतलाई है।