दिमाग के इशारे पर काम करेगा नकली हाथ, चाय का प्याला उठाएगा और दरवाजा खोलेगा

0
1697

दिमाग जैसा इशारा देगा, नकली हाथ वैसा ही काम करेगा। सामने रखा चाय का कप या फिर पानी भरा गिलास सभी कुछ उठाएगा। रबर और फाइबर से बना हाथ बिल्कुल असली की तरह होगा। यह करिश्मा किया है हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र घनश्याम ने, उïन्होंने मायो इलेक्ट्रिक आर्म (कृत्रिम हाथ) बनाया है। स्प्रिंग, सर्वो मोटर, एंप्लीफायर सर्किट, माइक्रो कंट्रोलर व इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके बनाया गए इस कृत्रिम हाथ प्रोजेक्ट के गाइड व विभागाध्यक्ष प्रो. यदुवीर सिंह ने माया इलेक्ट्रिक आर्म का पेटेंट फाइल किया है।
कृत्रिम हाथ का मैकेनिज्म इस तरह से तैयार किया गया है कि यह शरीर के करंट से संचालित होता है। प्रो. यदुवीर सिंह ने बताया कि इसे बायोनिक करंट कहते हैं। हमारा दिमाग जो निर्देश देता है, इसी करंट से हाथ चीजों को उठाने, रखने, दरवाजा खोलने व खान-पान की वस्तुएं उठाने जैसे कार्यों को करता है। मायो आर्म में छोटे-छोटे मैकेनिकल लीवर लगाए गए हैं, जो स्प्रिंग व सर्वो मोटर, कैंप इलेक्ट्रोड व एंप्लीफायर सर्किट के साथ मिलकर उसे चलाते हैं।