शहनाज गिल बोलीं- लोगों को लगता था सिर्फ सलवार-सूट ही पहन सकती हूं, बिग-बॉस के बाद आया बदलाव

0
1112

शहनाज गिल ने हाल ही में बिग बॉस 13 के बाद अपनी पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग सेंस में आए बदलावों पर बात की। उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बताया । शहनाज के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बिग बॉस में अपियरियेंस के बाद लोग उन्हें लेकर नेगेटिव कमेंट्स किया करते थे। मोटे होने की वजह से उन्हें सभी के ताने सुनने पड़ते थे। उन्हें खुद के मोटापे से शर्मिंदगी महसूस होती थी।

मोटे होने की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार हुई
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान शहनाज ने कहा- मैंने खुद को बदला है, खुद पर मेहनत की है। जब लोगों ने मुझे अच्छी सलाह दी तो मैंने उन्हें फॉलो किया और खुद में सुधार लाया। मैंने अपना वजन कम किया, क्योंकि बिग बॉस के दौरान मोटे होने की वजह से मैं बॉडी शेमिंग का शिकार हुई, मैंने लोगों की बहुत सी बातें सुनीं।​​​​
मैंने लोगों के दिमाग में पल रहे वहम को तोड़ दिया
शहनाज ने आगे कहा- ‘मैंने अपनी स्टाइल बदल ली क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं केवल सलवार सूट ही पहन सकती हूं। मैंने लोगों के दिमाग में पल रहे उस वहम को तोड़ दिया। आगे भी मैं ऐसा ही करती रहूंगी ताकि आगे बढ़ती रहूं।’