विराट कोहली ने रचा क्रिकेट का नया इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
1067

ndia vs West Indies: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही मैच में कई कीर्तिमान स्थापित किए। रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 125 गेंदों में 120 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने अपनी इस 120 रन की पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया। इसी शतक के साथ रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। दरअसल, विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अब तक 8 शतक लगा दिए हैं। विराट कोहली ने किसी भी देश के खिलाफ 8 शतक तीसरी बार लगाए हैं।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 शतक लगाने का कमाल किया है। अभी तक दो देशों के खिलाफ 8 या इससे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 9 और 8 शतक लगाए थे, लेकिन तीन देशों के खिलाफ 8 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।