चीन ने BRICS मेजबानी के मुद्दे पर किया भारत का समर्थन, दोस्ती करना चाहता है ड्रैगन?

0
1478
FUJIAN, CHINA - SEPTEMBER 04: (CHINA MAINLAND OUT)The 9th BRICS Summit kicks off at Xiamen International Conference and Exhibition Center in Xiamen City, southeast Chinas Fujian Province, Sept. 4, 2017. Chinese President Xi Jinping chaired the summit. Brazilian President Michel Temer, Russian President Vladimir Putin, Indian Prime Minister Narendra Modi, South African President Jacob Zuma attended the summit. (Photo by TPG/Getty Images)

बीजिंग: चीन ने इस साल भारत द्वारा ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी का सोमवार को समर्थन किया. चीन ने कहा कि वह पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन ब्रिक्स में सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगा. उल्लेखनीय है कि भारत इस साल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा. भारत की तैयारी ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करने की है.

वेबसाइट की शुरुआत
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने 19 फरवरी को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन स्थित ब्रिक्स सचिवालय में भारत का ब्रिक्स-2021 वेबसाइट की शुरुआत की थी. इस साल ब्रिक्स (BRICS) की अध्यक्षता भारत द्वारा संभालने को लेकर पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा बीजिंग, नई दिल्ली की मेजबानी में शिखर सम्मेलन आयोजित कराने का समर्थन करेगा. वांग ने कहा, ‘उभरती अर्थव्यवस्थाओं एवं विकासशील देशों के के वैश्विक प्रभाव के साथ ब्रिक्स सहयोग की प्रणाली है. हाल के वर्षों में वृहद एकजुटता एवं गहरी व्यवहारिक सहयोग और वृहत्तर प्रभाव देखने को मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मामलों में ब्रिक्स अब सकारात्मक, स्थिर एवं सृजनात्मक शक्ति है.’