दिल्ली: शादीशुदा जोड़े ने किया सुसाइड, महिला थी प्रेग्नेंट

0
1406

दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार को एक शादीशुदा जोड़े ने सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला प्रेग्नेंट थी. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी है.
वहीं, दिल्ली में एक और सुसाइड की घटना हुई है. पहाड़गंज इलाके के एक होटल में लड़की ने पंखे से लटककर आत्महत्या की. लड़की की उम्र 22 साल है. कथित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल आई थी, बॉयफ्रेंड के बीच झगड़ा हुआ और लड़का बाहर चला गया. होटल में अकेले मौजूद लड़की ने फिर लड़की ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की.
दोनों ही दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले हैं. रविवार दोपहर करीब सवा 3 बजे की यह घटना हुई. पुलिस द्वारा लड़के से पुलिस पूछताछ की जा रही है. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी है.