अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट में भिड़ गईं कमला और तुलसी

0
1231

मौजूदा विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी, अपना उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के प्राइमरी चुनाव में टीवी पर विभिन्न प्रत्याशियों के बीच बहस आयोजित करवाती है.

ताज़ातरीन डिबेट के बाद एक भारतीय मूल की प्रत्याशी सिनेटर कमला हैरिस और अमरीका की पहली हिंदू महिला सांसद प्रत्याशी तुलसी गैबार्ड के बीच तकरार तेज़ हो गई.

31 जुलाई को मिशिगन प्रांत के डीट्रॉएट शहर में टीवी पर डेमोक्रेटिक पार्टी की डिबेट के दौरान भारतीय मूल की प्रत्याशी कमला हैरिस और अमरीकी कांग्रेस में पहली हिंदू महिला सांसद तुलसी गैबार्ड के बीच जमकर घमासान हुआ.

अमरीकी कांग्रेस में हवाई प्रांत की सांसद तुलसी गैबार्ड ने कैलिफ़ोर्निया की अमरीकी सेनेटर कमला हैरिस पर हमला बोल दिया.