इंग्लैंड दौरे से 5 दिन पहले पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

0
1644

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि टीम के 7 खिलाड़ी और कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे। यानी दो दिन में कुल 10 प्लेयर संक्रमित पाए जा चुके हैं। बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने साफ कर दिया कि भले ही प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हों, लेकिन इसका असर इंग्लैंड दौरे पर नहीं होगा। पाकिस्तान टीम 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली है।

अब तक ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए:
हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान।

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम घोषित की थी। 4 खिलाड़ी रिजर्व रखे हैं। पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी।