सुशांत की फिल्म ‘द‍िल बेचारा’ को लेकर इमोशनल हुए अनुपम खेर, बोले- हर आंख से आंसू बहेगा…

0
1179

नई दिल्ली: सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘द‍िल बेचारा’ (Dil Bechara) रिलीज हो चुकी है. फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी सितारों को भी काफी पसंद आई. सुशांत स‍िंह राजपूत की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे है. बॉलीवुड एक्ट अनुपम खेर (Anupam Kher) भी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल नजर आए. उन्होंने कहा कि आपकी ये फिल्म हम सब दिल की आंखों से देखेंगे और हर आंख से आंसू बहेगा.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की. पहली तस्वीर ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) फिल्म की है और दूसरी तस्वीर ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म की है. फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा: “प्यारे सुशांत सिंह राजपूत! आज आपकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है. आप भौतिक दुनिया में हमारे साथ नहीं है और हमें हमेशा इस बात का दुख रहेगा. पर आपकी ये फिल्म हम सब दिल की आंखों से देखेंगे और हर आंख से आंसू बहेगा. हम आपको मिस करते है! प्यार, अनुपम.” अनुपम खेर का यह ट्वीट फिल्म रिलीज से पहले का है.