बागी-3 का एक्शन सीन शूट करते हुए घायल हुए टाइगर श्रॉफ

0
1468

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन के करोड़ों दीवाने हैं। टाइगर ने अपनी अब तक की फिल्मों से ये साबित किया है कि डांस और एक्शन के मामले में उनका हाथ पकड़ पाना मुश्किल है। टाइगर अभी अपनी अपकमिंग फिल्म बागी-3 की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच बागी-3 की शूटिंग सेट की एक खबर सामने आई है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ घायल हो गए हैं। हालांकि वह अभी ठीक हैं। इस बात की जानकारी खुद टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल अकाउंट से अपने चोट की एक फोटो शेयर करते हुए दी है।
अपने घायल की पुष्टी करते हुए टाइगर ने लिखा है कि ‘युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह दिखेगा भी नहीं और न ही महसूस होगा। टाइगर द्वारा साझा की गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि फोटो में एक्टर की पीठ दिख रही हैं। जिसमें कुछ खरोच और कट साफ नजर आ रहे हैं। उनकी पीठ पर दिख रहे निशानों और उनके द्वारा पोस्ट को दिए गए कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चोट लगी है।