बालाकोट एयर स्ट्राइक को वायुसेना ने नाम दिया था ‘ऑपरेशन बंदर’

0
2477

पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए भारतीय हवाई हमले की एक गोपनीय जानकारी अब सामने आई है। भारतीय सेना के विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि बालाकोट पर किए हवाई हमले का कोड नाम ‘ऑपरेशन बंदर’ दिया गया था। सेना के इस ऑपरेशन का मतलब साफ था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाए। सेना का मानना है कि इस ऑपरेशन ‘बंदर’ का नाम हमारे पौराणिक कथाओं के एतिहासिक महत्व पर आधारित है। रामायण की एतिहासिक लड़ाई में बंदरों का स्थान महत्वपूर्ण था, जिसके आधार पर भगवान राम की बानर फौज ने लंका नष्ट की थी।
भारतीय वायुसेना भी इसी तर्ज पर अपने मिशन को अंजाम देने निकली और दुश्मनों के लगभग 80 फीसदी ठिकाने नष्ट कर दिए। सेना द्वारा यह एक सफल ऑपरेशन रहा, जिसमें 15 मिराज 2000 बालाकोट पर बम बरसाकर लौटे। यह हवाई हमला इसी साल 26 फरवरी को किया गया था, जो आतंकियों की बार-बार की गई दहशतगर्ती का जवाब था। सेना ने एलान किया है कि इस ऑपरेशन में शामिल सभी सदस्यों को बहादुरी का पुरस्कार दिया जाएगा।

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर हवाई हमला किया था।