अमरीका और रूस के बीच शुरू होगी हथियारों की होड़?

0
1810

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिख़ाइल गोर्बाचोफ़ के बीच 1987 में ये इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फ़ोर्स ट्रीटी (आईएनएफ) हुई थी.
इसके तहत 500 से 5 हज़ार 500 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइलों पर रोक लगा दी गई थी.
लेकिन इस साल की शुरुआत में अमरीका और नेटो ने रूस पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि वो नए तरीक़े की क्रूज़ मिसाइलें तैनात कर रहा है. हालांकि रूस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया.
अमरीकियों के मुताबिक उनके पास सबूत हैं कि रूस कई 9M729 मिसाइलें तैनात कर रहा है. जिसे नेटो SSC-8 के नाम से जानता है. अमरीका ने ये आरोप अपने नेटो सहयोगियों के सामने भी रखे थे और उन्होंने भी अमरीका के दावों का समर्थन किया.