खूबसूरत त्वचा के लिए ज्यादा पानी पीते हैं तो हो जाइए सावधान, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

0
1304

नई दिल्लीः कहते हैं पानी सेहत ही नहीं खूबसूरती के लिए भी बड़ा वरदान होता है और इसीलिए डॉक्टर्स भी हर छोटे-बड़े को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. त्वचा में आ रहे दाग-धब्बे हों या पेट की प्रोब्लम, पानी हर परेशानी का रामबाण इलाज है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि जरूरत से ज्यादा पानी आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. जी हां, वैसे तो पानी शरीर के तापमान और पाचन को दुरुस्त रखता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. जिसमें मोटापा बढ़ना, किडनी का फेल होना और ब्लड सर्कुलेशन में समस्या जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं.
दरअसल, ज्यादा पानी पीने से किडनी की पानी पचाने की क्षमता कमजोर होने लगती है, जिससे शरीर में मौजूद सोडियम पतला होने लगता है और ऐसी स्थिति में पानी शरीर को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने का काम शुरू कर देता है. सोडियम के पतला होने से मस्तिष्क में सूजन आ सकती है, जो कि एक खतरनाक स्टेट है. बता दें सोडियम एक तरह का इलेक्ट्रोलाइट है जो शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है, लेकिन जब पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा होने लगती है, तब यह पतला होने लगता है और हाइपोट्रोमिया का खतरा बढ़ जाता है.