अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- मुझे बेहद खुशी है कि इस साल मेरा बेटा और इनका बेटा दोनों…

0
1425

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दिल्ली आईआईटी में दाखिला लेने जा रहे स्टूडेंट्स के पिता दर्जी हैं और मां घरेलू काम करती हैं. दिल्ली सरकार द्वारा उसे मुफ्त कोचिंग कराई गई थी. इसी अधिक जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भी ट्वीट करके बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि इस साल मेरा बेटा और इनका बेटा (दर्जी का बेटा) दोनों एक साथ IIT में जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ”मुझे बेहद ख़ुशी है कि इस वर्ष मेरा बेटा और इनका बेटा दोनों एक साथ IIT में जा रहे हैं. बरसों से ये प्रथा चली आ रही थी कि ग़रीब का बेटा अच्छी शिक्षा के अभाव में ग़रीब रहने पर मजबूर था। अब सबको अच्छी शिक्षा और ट्रेनिंग देकर हमने ग़रीब और अमीर के बीच की दूरी दूर की है”.
वहीं सोमवार को केजरीवाल ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- ”विजय कुमार के पिताजी दर्जी हैं, माताजी घरेलू काम करती हैं. आज मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने इनकी मुफ्त कोचिंग कराई और इनका IIT में दाख़िला हो गया. यही तो था बाबासाहब का सपना, जो आज दिल्ली पूरा कर रही हैं!” बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल भी अपने पिता की तरह आईआईटी में पढ़ाई करेंगे.