जान्हवी कपूर ने अपने असिस्टेंट की फैमिली को दिखाई फिल्म

0
1100

सोमवार रात जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘रूही’ की स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने असिस्टेंट और उनकी फैमिली को भी इनवाइट किया था। स्क्रीनिंग के वक्त के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जान्हवी को असिस्टेंट की बेटी के साथ खेलते और मीडिया के लिए उनकी फैमिली के साथ पोज देते देखा जा सकता है। जान्हवी के वीडियो और फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे कमेंट किए

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “वे सबसे विनम्र स्टार किड हैं। देखिए उन्होंने कैसे बेबी को गोद में लिया है और कितनी विनम्रता से उनसे बात कर रही हैं। वे अजीम जी से उनके फोन के बारे में पूछती हैं, ताकि यह फोटो उनके साथ भी रह सके। श्रीदेवी ने उनकी अच्छे से परवरिश की है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा है, “वे कितनी साफ दिल है। मुझे खेद है कि मैंने उन्हें इतना गलत समझा। जान्हवी मैं तुम्हारी फैन गर्ल बन गई हूं।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “यह लड़की बहुत ही विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई है।” यूजर ने लिखा है, “वे अपनी महान सुपरस्टार श्रीदेवीजी की तरह ही प्यारी हैं।”