कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या के बावजूद दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में भारत

0
1315

दिल्ली: कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या के मामले में भारत भले ही दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया हो, लेकिन महामारी मापने के कई मापदंडों पर स्थित अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 138 करोड़ की आबादी वाले देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या के बजाय यह देखना अहम होगा कि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर संक्रमण और मरने वालों की स्थिति क्या है।

दरअसल पिछले दो दिनों से भारत में प्रतिदिन 90 हजार से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक संक्रमण की नई ऊंचाई के बारे में पूछे जान पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसका दूसरा पहलू भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से प्रतिदिन लगभग 70 हजार संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा रहे हैं। पूरी दुनिया में एक दिन में किसी भी देश में ठीक होने वाले मरीजों का यह रिकार्ड है। उनके अनुसार प्रतिदिन स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या को घटाने पर एक दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में भारत की स्थिति अब भी कई देशों से बेहतर है।