पाकिस्तान को चाइना ने भेजे फेस मास्क या अंडरवियर

0
1454

चाइना के सामान को लेकर आपने एक कहावत सुनी ही होगी कि, ‘चाइना का माल है ज्यादा टिकेगा नहीं’ लेकिन चाइना ने अब इस कहावत को सच कर दिखाया है। चाइना ने न केवल इस कहावत को सच कर दिखाया बल्कि पाकिस्तान के अपने दोस्ती के दावे को भी झूठा साबित कर दिया है। दरअसल, हम यहां चाइना द्वारा पाकिस्तान की मदद के लिए भेजे गए फेस मास्क से जुड़े मामले पर बात कर रहे हैं।

क्या है मामला:
चाइना से ही शुरू हुए कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लगभग सभी देश परेशान हैं, यह वायरस दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। इससे बचने के लिए लोग फेस मास्क और सैनिटाइजर जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, चाइना ने पाकिस्तान जिसे वह अपना दोस्त बताता है को कोरोना की जंग से निपटने के लिए चिकित्सा प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करने का वादा किया था, लेकिन जब चाइना में पाकिस्तान की मदद के लिए चिकित्सा प्रोडक्ट में फेस मास्क भेजें, उन्हें देखकर पाकिस्तान के डॉक्टर हैरान रह गए। पाकिस्तान के डॉक्टर्स का कहना है कि, यह मास्क इस्तेमाल करने लायक नहीं है। चाइना ने हाई क्वालिटी एंड N-95 मास्क के नाम पर पाकिस्तान को अंडरवियर से बने नकली मास्क भेजे हैं।