कोरोना के नए केस पिछले 71 दिन में सबसे कम, अब हर 25वां शख्‍स मिल रहा पॉजिटिव

0
1152
Photo: bsmedia.business-standard.com

नई दिल्‍ली: कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। रविवार सुबह जारी आंकड़ों में, पिछले 71 दिन के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80,834 नए केस मिले हैं। इस दौरान 3,303 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

आंकड़ों के अनुसार, अबतक कुल 2,94,39,989 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,70,384 मरीजों की जान चली गई जबकि 2,80,43,446 से ज्‍यादा रिकवर हुए। 1,32,062 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में कोविड-19 के 10,26,159 ऐक्टिव केस हैं।