बैंकॉक से फ्लाइट में ले आया तेंदुए का बच्चा, बैग से किया बरामद, एयरपोर्ट स्टाफ ने बोतल से पिलाया दूध

0
1575

चेन्नई: चेन्नई हवाईअड्डे पर तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. बैंकॉक से शनिवार को चेन्नई पहुंचे एक यात्री के थैले से तेंदुआ का एक शावक बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि शावक को वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया गया, जिन्होंने शावक को वंदालुर चिड़ियाघर भेज दिया. इस संबंध में यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. यात्री का दावा है कि वह सिर्फ कुरियर है. हवाई खुफिया अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए काजा मोहिदीन के थैले से शावक को बरामद किया. मोहिदीन को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह बच्चा एक महीने का था. कस्टम कमिश्नर रंजन चौधरी ने बताया, ’45 वर्षीय चेन्नई के रहने वाले काजा मोहिदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. वह कुआलालंपुर में काम करता है.’