सीएम अमरिंदर का सिद्धू को लेकर बड़ा बयान, मैंने कहा था-‘न जाएं पाकिस्तान, इसके बावजूद वह गए’

0
1646

करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की खबरों के साथ ही इससे जुड़ी राजनीति और विवाद गर्माने लगे हैं. पाकिस्तान ने 28 तारीख को इसके लिए होने वाले समारोह में भारत से सुषमा स्वराज, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया था. सुषमा और अमरिंदर तो नहीं गए, लेकिन सिद्धू फिर से पहुंच गए. उनके वहां जाने से एक बार फिर से बवाल मचता दिख रहा है. ये पहले से ही पता चल गया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू में इस मुद्दे पर तनातनी है.

अमरिंदर ने कहा था कि जिस देश के आतंकी हमारे सैनिकों को मार रहे हों, वहां मैं नहीं जा सकता. अब उन्होंने अपने ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर मचे बवाल पर कहा, मैंने उन्हें अपना स्टैंड बता दिया था कि मैं नहीं जाऊंगा. जब उनका पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम मेरे पास मंजूरी के लिए आया तो मैंने उनसे कहा कि वह इस पर फिर से विचार करें. जब मैंने उनसे इस बारे में अपने विचार के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान जाने का वादा कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ये उनकी निजी यात्रा है. हालांकि उन्होंने कहा था कि एमपी में प्रचार के बाद वह मुझसे इस बारे में बात करेंगे. लेकिन इसके बाद उन्होंने अब तक कुछ नहीं बताया. मैं वैसे भी किसी को पाकिस्तान या दूसरे देश जाने से नहीं रोकते, वैसे भी ये उनकी निजी यात्रा है.