अमेरिका में सामाजिक ध्रुवीकरण को और पुख्ता करेगा ट्रंप का ‘अपना मीडिया’

0
854
US President Donald Trump uses his cellphone as he holds a roundtable discussion with Governors about the economic reopening of closures due to COVID-19, known as coronavirus, in the State Dining Room of the White House in Washington, DC, June 18, 2020. (Photo by SAUL LOEB / AFP) (Photo by SAUL LOEB/AFP via Getty Images)

इस खबर ने अमेरिका में धुर-दक्षिणपंथी गोलबंदी के और मजबूत होने का अंदेशा बढ़ा दिया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना मीडिया लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हैं। पिछले छह जनवरी को कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए हमले के बाद प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया था। इस कारण उन्हें लगभग खामोश बैठना पड़ा है।

अब उनके सलाहकार जेसॉन मिलर ने बताया है कि ट्रंप अगले महीनों में अपना मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे। रविवार को टीवी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मिलर ने दावा किया कि नए मीडिया का मकसद ‘खेल की परिभाषा फिर से तय’ करना है।

ट्रंप और उनके समर्थकों की ये शिकायत लंबे समय से रही है कि अमेरिका का मुख्यधारा का मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंजरवेटिव विचारधारा के विरोधी हैं। छह जनवरी की घटना के बाद उनकी ये शिकायत गहरा गई है। बीते हफ्ते एक मामले में फैसले के दौरान अपनी असहमती जताते हुए अमेरिका के फेडरल अपील कोर्ट के एक कंजरवेटिव जज ने यहां तक कह दिया कि देश के दो प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट असल में डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखपत्र हैं।