शहरी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्णः टॉम गिल

0
1438

सरीः सिटी कौंसल चुनाव के लिए आई अलग-अलग स्लेट्स की तरफ से अपना-अपना चुनाव एजेंडा लोगो के सामने पेश किया जा रहा है इसी दौरान कौंसलर टॉम गिल की अगवाई वाली सरी फर्स्ट की स्लेट ने लोगो के सामने अपना चुनाव एजेंडा पेश किया। सिटी हॉल में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए टॉम गिल ने सरी के लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस फॉर्स की स्थापना के लिए मतदान करवाना, सरी पुलिस बोर्ड की स्थापना, हैंडगन पर पाबंधी, १२५ नए पुलिस अफसरों की नियुक्ति करने का विचार पेश किया। उन्होंने कहा की शहर में स्थानक पुलिस की स्थापना एवं आर सी एम की को रखने या ना रखने के बारे में चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर मतदान करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि ये समय है की सरी का अपना पुलिस बोर्ड स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा की बी सी पुलिस एक्ट के अनुसार सरी पुलिस बोर्ड की स्थापना करने की जरुरत है। ये बोर्ड भी मेयर की प्रधानगी के अंतर्गत आएगा जिसमें 4 सालों की टर्म के लिए नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा की शहर कि सुरक्षा उनके लिए सबसे पहले है। इसके लिए बच्चे, माँ बाप और नोजवानों के लिए जागरूकता प्रोग्राम आरम्भ करने की जरुरत है। उन्होंने कहा की हैंडगन के ऊपर पाबंधी लगनी चाहिए। लोगो की सुरक्षा के लिए ये ठोस हल है। उन्होंने कहा कि शहर के गली मोहल्लों को सुरक्षित बनाने के लिए हैंडगन को लोगो से दूर करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भी गोली कांड के बाद वहां की सरकार ने भी गन रखने पर पूर्ण रूप से पाबंधी लगा दी थी।