नासा ने आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराये कई प्रमुख सॉफ्टवेयर

0
4488

वाशिंगटन: नासा ने अत्याधुनिक ड्रोन और विमानों में उपयुक्त कोड समेत कई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जिनका इस्तेमाल आम लोग बिना कोई शुल्क चुकाये तकनीकी कार्यों के लिए कर सकेंगे। वर्ष 2017-2018 के सॉफ्टवेयर की सूची में नासा के डेटा प्रोसेसिंग३स्टोरेज जैसे सभी केंद्रों के आंकड़ों को शामिल किया गया है। इनमें अंतरिक्ष और ब्रह्मांड से जुड़े आविष्कारों और अनुसंधान में प्रयुक्त नासा के विभिन्न टूल भी शामिल हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि पहली बार कई सॉफ्टवेयर पैकेज जारी किये जा रहे हैं और हर सूची के साथ उनसे जुड़ी जानकारी संलग्न है।