विलियम्सन के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने पर कोहली ने कहा- मैं उन्हें 11 साल पुरानी याद दिलाऊंगा

0
2758

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 11 साल बाद किसी सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। पिछली बार 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों अपनी टीमों के कप्तान थे। तब कोहली ने विलियम्सन की टीम को हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से एक दिन पहले सोमवार को कोहली ने इस बारे में कहा, ‘मैं जब मैच के दिन विलियम्सन से मिलूंगा तो उन्हें याद दिलाऊंगा। यह अच्छी बात है कि 11 साल बाद सीनियर वर्ल्ड कप में हम दोनों अपने देश की कप्तानी कर रहे हैं।’