बेटे को लेकर करीना कपूर खान ने किया खुलासा- “तैमूर कहता है अम्मा, नो फोटोग्राफ्स!’

0
1351

सब जानते हैं कि सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों के जरिये हमेशा छाये रहने वाले करीना कपूर खान और सैफ अली खान के तीन साल के बेटे तैमूर अब पैपराजी के साथ किस कदर कंफर्टेबल हो गये हैं. फोटोग्राफर्स को देखकर अब वो खुद ही खड़े होकर पोज भी देने लगे हैं और उन्हें अपनी तरफ से ‘हाय’ और ‘बाय’ भी कहने लगे हैं. ऐसे में गौर करने वाली बात है कि तैमूर किसी अदद सेलिब्रिटी की तरह अब अपनी तस्वीरें खिंचवाने से मना भी करने लगे हैं!

दरअसल, मम्मी करीना कपूर ने ‘MAMI मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के खास आयोजन ‘MAMI मेला’ के मंच से तैमूर को फोटो खिंचवाने की आदतों पर एक छोटा-सा खुलासा किया.

आलिया भट्ट और करीना कपूर से जुड़े इस विशेष सत्र में करण जौहर ने करीना कपूर से कहा कि उन्हें इस बात को लेकर अक्सर चिंता होती है कि जब कभी भी तैमूर विदेशों में छुट्टियां मनाने जाएंगे और वहां पर फोटो खींचने वाले लोग नहीं होंगे, तो उसे बड़ा ही असहज सा महसूस होगा.

करण जौहर के सवाल पर करीना ने तैमूर के बारे में नयी जानकारी देते हुए बताया, “ऐसा कतई नहीं है. अब तो तैमूर मुझे कहने लगा है- अम्मा, नो फोटोग्राफ्स!” करीना ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, “ऐसे मौकों पर सैफ अली खान कहते हैं कि ‘मेंटल पिक्चर’ ले लिया करो, इसे सेव करो और इसे अपनी यादों में शामिल कर लो. सबकुछ फोन‌ पर होना क्यों जरूरी है? ये सही है. मैं सैफ की बात से सहमत हूं.”