सलमान खान की ‘दबंग 3’ में होगा ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ सॉन्ग,

0
2168

नई दिल्ली: ‘लव यात्री’ (Love Yatri) से सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन अब ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) में भी नजर आएंगी. वरीना हुसैन (Warina Hussain) चुलबुल पांडे के साथ ‘दबंग 3’ में डांस करती नजर आएंगी. अरबाज खान (Arbaaz Khan) के डायरेक्शन में बन रही ‘दबंग 3’ के लिए स्पेशल सांग ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ (Munna Badnam Hua) की शूटिंग हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक वरीना हुसैन (Warina Hussain) और सलमान खान (Salman Khan) का ये गाना एक बार फिर सनसनी मचाएगा. मेकर्स इसके सुपरहिट होने का अंदाजा लगा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) और उनकी टीम इस स्पेशल सांग के लिए ऐसा किसी को चाहते थे जो गाने के साथ इंसाफ कर सके और इसमें फिट बैठे. इसलिए एक्टर सलमान खान और उनकी टीम ने इस गाने के लिए वरीना हुसैन (Warina Hussain) को चुना. सूत्रों ने कहा, ‘वरीना इस गाने में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी. उनका लुक सलमान खान के डिजाइनर एशले लोबो (Ashley Lobo) ने डिजाइन किया है. वरीना हुसैन इस लुक में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आएंगी. मुंबई के महबूब स्टूडियो में इसकी शूटिंग चार दिन तक चली थी. इस बार इस गाने की शूटिंग माडर्न ढाबा में हुई है जिसे कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है.’ सलमान खान और वरीना हुसैन ने गाने की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की. गाने में सलमान वरीना को लुभाने की कोशिश करते दिखेंगे.