ICC ने जारी की वर्ल्ड कप टीम, कोहली-धोनी समेत कई दिग्गजों की ‘नो एंट्री’

0
1412

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. 12 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं. पाकिस्तान समेत पांच देशों का एक भी खिलाड़ी इस टीम में नहीं है. टीम में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं किया गया है.

आईसीसी की टीम में जेसन रॉय (इंग्लैंड), रोहित शर्मा (भारत), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), लॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत) का नाम शामिल है. 12वें खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को जगह दी गई है.