अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा से भड़का चीन

0
2371
Photo: Telegraph India

बीजिंग : अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइवान की यात्रा पर है। सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ईडी मर्की के नेतृत्‍व में पांच सदस्यीय दल ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से मुलाकात की। अमेरिका और ताइवान की नजदीकियों से आग बबूला चीन ने सोमवार को कहा कि उसने नए सैन्य अभ्यास किए हैं। ये सांसद रविवार को ताइपे पहुंचे थे जिसके बाद चीन ने बड़े सैन्य अभियान की चेतावनी दी थी। यह तनाव पिछले दिनों अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद शुरू हुआ था जिसके बाद चीन ने ताइवान की घेराबंदी कर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था।