भूख से रोते Varun Dhawan के लिए Divya Bharti ने बनाया था ऑमलेट

0
801

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भले ही साल 2012 में फिल्मी दुनिया में एंट्री की हो, लेकिन उनकी परवरिश फिल्मी दुनिया के माहौल में ही हुई। पिता डेविड धवन (David Dhawan) जाने-माने फिल्ममेकर हैं तो वहीं भाई रोहित धवन (Rohit Dhawan) भी डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं। ऐसे में वरुण धवन का हमेशा ही पापा के साथ फिल्मों के सेट पर आना-जाना और हीरो-हिरोइनों के साथ मिलना-जुलना होता रहता था। वरुण धवन को बचपन में फिल्म स्टार्स के मुलाकातों के कई मजेदार किस्से याद हैं। उन्होंने कई तस्वीरें भी सहेज कर रखी हैं। लेकिन एक किस्सा वह आज तक नहीं भूले हैं। यह किस्सा दिवंगत ऐक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) से जुड़ा है। 24 अप्रैल को वरुण धवन के बर्थडे पर जानिए यही किस्सा:
वरुण धवन को याद है कि दिव्या भारती ने किस तरह उन्हें ऑमलेट बनाकर खिलाया था। यह किस्सा वरुण ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। यह साल 1992 में आई फिल्म ‘शोला और शबनम’ (Shola Aur Shabnam) के सेट की बात है। उस फिल्म को वरुण धवन के पापा डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। वरुण पापा के साथ अकसर ही उस फिल्म के सेट पर जाते थे। ‘शोला और शबनम’ में दिव्या भारती और गोविंदा थे। वरुण धवन उस वक्त मात्र 4 साल के थे।
दिव्या भारती के साथ काम करने की थी ख्वाहिश
वरुण धवन ने 2019 में ‘बॉलिवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। वरुण धवन से एक फैन द्वारा पूछा गया सवाल किया गया था। सवाल था कि अगर आप 80s या 90s में वापस जा सकते तो फिर किन 3 हिरोइनों के साथ काम करना पसंद करेंगे? तो वरुण धवन ने कहा था, ‘सबसे पहली ऐक्ट्रेस जिनके साथ मैं काम करना चाहूंगा वह होंगी दिव्या भारती। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता।’
भूख से रो रहे थे वरुण, दिव्या भारती ने ऑमलेट बनाकर खिलाया
वरुण ने आगे कहा, ‘मुझे उनसे जुड़ा बचपन का एक किस्सा आज भी याद है। मैं बच्चा था और भूख से रो रहा था। उस वक्त उन्होंने (दिव्या भारती) ने मेरे लिए ऑमलेट बनाया था। यह ‘शोला और शबनम’ के शूट की बात है।’