दो स्‍थानीय चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी सफलता

0
1087
Varanasi / India 25 April 2019 BJP party workers and supporters waved the Lotus print flags during PM Narendra Modi road show in Varanasi northern Indian state of Uttar Pradesh; Shutterstock ID 1385470790; Purchase Order: FIX0007020 ; Project: year in review; Client/Licensee: encyclopedia britannica

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी ने इस माह में छोटे स्‍तर पर दो बड़ी जीत हासिल की हैं। इनमें से पहली जी ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका और दूसरा जम्मू और कश्मीर की जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव है। इन दोनों ही चुनाव में मिली जीत के राजनीतिक स्‍तर पर कई मायने हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद के चुनाव में पहली बार ये देखने को मिला था कि राष्‍ट्रीय स्‍तर के नताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसका पार्टी को फायदा भी हुआ और यहां पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही, जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम, जिसका यहां पर गढ़ माना जाता था तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई। इस चुनाव में पार्टी का मकसद सिर्फ औवेसी को उनके ही घर में मात देने तक सीमित नहीं था बल्कि भविष्‍य में यहां पर सत्‍ता में काबिज होने की राह खोलना भी था। इसके शुरुआती चरण में पार्टी सफल भी हुई है।