कपिल शर्मा की वापसी में ऐसे मदद करने वाले हैं सलमान खान

0
1966

अक्सर विवादों में रहने वाले कपिल शर्मा शादी करने वाले हैं और उनके शो की भी वापसी होने वाली है। उनकी इसी वापसी से जुड़ने जा रहा है सलमान खान का कनेक्शन।
ख़बर है कि सलमान खान, कपिल शर्मा के नए शो को प्रोड्यूस करेंगे। सलमान का वैसे भी टीवी से गहरा लगाव रहा है। ‘दस का दम’ और ‘बिग बॉस’ को वो होस्ट करते आ रहे हैं। काफ़ी समय से ये बात भी चल रही है कि सलमान गामा पहलवान पर एक टीवी सीरीज़ शुरू करने वाले हैं, जिसमें सोहेल खान लीड रोल में होंगे। बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जब ख़त्म हुआ उसके बाद उन्होंने फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से एक शो शुरू किया लेकिन लगातार तबियत ख़राब होने और बार बार शूट कैंसिल होने के कारण शो को तीन एपिसोड बाद ही बंद कर दिया गया।
हाल ही में कपिल मुंबई वापस आए हैं और उन्होंने बताया है कि वो अपना शो फिर से शुरू करने जा रहा हैं। ख़बरों के मुताबिक इसी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। इस बारे में दोनों के बीच बातचीत हुई है। बताते हैं कि कपिल शर्मा के नए शो के लिए मुंबई की फिल्मसिटी में सेट लगना भी शुरू हो गया है। ये सेट फ्लोर 8 के पास बनाया जा रहा है, जहां कपिल के पिछले शो का भी सेट लगाया गया था। कपिल का ये शो पिछले वाले गेम फॉरमेट में न हो कर कॉमेडी का ही होगा।
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 12 को होस्ट करने के साथ फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं। उधर कपिल शर्मा इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने वाले हैं।